कोण्डागांव
विधायक और कलेक्टर ने मशाल रैली निकालकर दी अभियान को गति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 3 नवंबर। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से रविवार शाम 6.30 बजे कोंडागांव जिला मुख्यालय में सुपोषित जीवन अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी तथा कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सैकड़ों महिलाओं के साथ मशाल रैली निकालकर अभियान की शुरुआत की।
विधायक एवं कलेक्टर ने हाथों में दिया लेकर बाजार भारत चौक से विकासनगर स्टेडियम तक पैदल रैली निकाली। इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपोषण सखी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। रैली का उद्देश्य जिलेभर में पोषण के प्रति जनजागरूकता फैलाना और कुपोषण उन्मूलन के लिए सामूहिक संकल्प लेना रहा।
इस अवसर पर विधायक लता उसेंडी ने कहा कि कुपोषण केवल स्वास्थ्य का नहीं, बल्कि समाज के भविष्य का सवाल है। हम सबको मिलकर यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि कोई भी बच्चा भूखा या कुपोषित न रहे। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनके पोषण की जिम्मेदारी उठाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव का हिस्सा बनें।
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बताया कि अभियान के तहत जिलेभर में सुपोषण सखियों की टीम घर-घर जाकर बच्चों और माताओं के पोषण की स्थिति पर नजर रखेगी तथा जरूरतमंद परिवारों को पोषण आहार, परामर्श और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
रैली के समापन पर विकासनगर स्टेडियम में सभी प्रतिभागियों ने कुपोषण मुक्त कोंडागांव बनाने का संकल्प लिया।


