कोण्डागांव

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण
02-Nov-2025 9:54 PM
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

कोंडागांव, 2 नवंबर। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने शनिवार को मर्दापाल और बयानार के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को दूरस्थ करने के लिए संबंधित अधिकारियों सख्त निर्देश दिए और मलेरिया के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा।

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मर्दापाल में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर प्रसव, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण के साथ चिकित्सकों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एचआरपी महिलाओं की सतत निगरानी करने के सख्त निर्देश दिए।  कलेक्टर ने बीएमओ को निर्देशित किया कि मलेरिया के रोकथाम हेतु गांवों में शिविर आयोजित कर सभी ग्रामीणों को जांच करने के निर्देश दिए साथ ही ग्रामीणों को मच्छरदानी के उपयोग हेतु जागरूक करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि बाल विवाह के प्रकरण में तुरन्त पुलिस थाने में सूचना दें।

कलेक्टर ने बयानार में भी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने वहां स्टाफ को कमी को दूर करते हुए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए और एचआरपी की सूची चस्पाकर सतत निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. आर. के. चतुर्वेदी, डीपीएम भावना महलवार सहित बीएमओ और विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट