कोण्डागांव

पोस्ट ऑफिस की महिला कर्मी ने की खुदकुशी
30-Oct-2025 10:26 AM
पोस्ट ऑफिस की महिला कर्मी ने की खुदकुशी

कोंडागांव, 29 अक्टूबर। जिले के बुनागांव में डाकघर (पोस्ट ऑफिस) में कार्यरत एक युवती ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

 मृतिका की पहचान तरुणा भूआर्य (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलत: मोहला-मानपुर क्षेत्र की निवासी थी। बताया जा रहा है कि वह पिछले लगभग 9 से 10 महीने से बुनागांव में किराए के मकान में रहकर डाकघर में अपनी सेवाएं दे रही थी।आज सुबह जब आसपास के लोगों ने उसे कमरे के अंदर फंदे से लटका देखा, तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सिटी कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।


अन्य पोस्ट