कोण्डागांव
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोंडागांव, 29 अक्टूबर। स्कूल स्टेट गेम्स 2025-26 का आयोजन सरगुजा में 28 से 31 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस अवसर पर बस्तर संभाग से कुल 110 खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सरगुजा रवाना हुए।
कोंडागांव जिले से 8 छात्र-छात्राएं चयनित हुए हैं, जिनमें से 5 विद्यार्थी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, जामकोटपारा के हैं। इसके अतिरिक्त 1 छात्रा मदर टेरेसा स्कूल बोरगांव, 1 छात्र मॉडल स्कूल फरसगांव, तथा 1 छात्र पीएम श्री सेजेस फरसगांव से चयनित हुए हैं।
कोंडागांव जिले से विभिन्न खेलों में चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं — बैडमिंटन (-19 बॉयज़) - मोहम्मद तहसीन रज़ा, बास्केटबॉल (-17 बॉयज़) - वैभव नेताम, बास्केटबॉल (-19 गल्र्स) - विनम्रता पटेल, फुटबॉल (-19 गल्र्स) -वृद्धि वर्मा, क्रिकेट (-14 बॉयज़) - दिलेन्द्र देवांगन
सेजेस जामकोटपारा के स्पोर्ट्स टीचर एवं टीम मैनेजर सौरभ मडामे ने बताया कि विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से जिले का नाम गौरवान्वित करेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य शिवलाल शर्मा ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे राज्य स्तर पर भी सफलता प्राप्त कर कोंडागांव का मान बढ़ाएंगे।


