कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 अक्टूबर। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. सरला आजाम एवं रासेयो जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस अभियान में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय प्रांगण एवं परिसर के आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने ‘स्वच्छ महाविद्यालय - स्वस्थ विद्यार्थी’का नारा लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
अभियान में मूंजी बघेल, नीताई बारई, गरिमा ठाकुर, प्रतिमा, नंदनी नरपती नेताम, वेशकुमार, महेश नेताम, चंद्रशेखर, गुलशन नाग, उमिता, साहिल कुर्रे, अंजू नेताम, कामेश्वर बघेल, नकुल, सोनू सोरी सहित अन्य स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई ने किया। प्राचार्य डॉ. सरला आजाम ने स्वयंसेवकों के उत्साह और सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान विद्यार्थियों में जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना का विकास करते हैं।


