कोण्डागांव

बंजारा समाज अधिकारियों-कर्मियों का दीपावली मिलन समारोह
27-Oct-2025 9:58 PM
बंजारा समाज अधिकारियों-कर्मियों का दीपावली मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 अक्टूबर। अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ जिला कोंडागांव के तत्वावधान में ब्लॉक फरसगांव के कर्मचारी भवन में बंजारा समाज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दीपावली मिलन समारोह  रविवार शाम 4 बजे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में समाज के जिला सचिव भुनेश्वर राठौर ने सभी उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर बंजारा समाज के अधिकारी एवं कर्मचारी अशोक चौहान (सीएमओ), बलराम पम्हार, पुरुषोत्तम नायक, दीपक नायक, सुखदेव भारद्वाज, लक्ष्मीनारायण भारद्वाज, अजय राठौर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, समाजिक संवाद एवं मिठाई वितरण के साथ आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया।


अन्य पोस्ट