कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 26 अक्टूबर। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजय उरांव द्वारा शनिवार को कोंडागांव एवं माकड़ी विकासखण्ड के बीईओ, बीआरसी एवं संकुल समन्वयकों की बैठक ली गई।
बैठक में कलेक्टर द्वारा समय-सीमा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। इसमें अपार आईडी में प्रगति लाने, विद्यालयों में न्योता भोज के आयोजन तथा विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके साथ ही पीएम श्री स्कूलों की व्यवस्था सुदृढ़ करने, ई-विद्या पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अध्ययन को प्रभावी बनाने तथा बस्तर ओलंपिक एवं राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर रश्मि पोया, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, डीएमसी, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


