कोण्डागांव

म्यूल खाता धारक दो आरोपी गिरफ्तार बीएमडब्ल्यू बाइक और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त
24-Oct-2025 11:16 PM
 म्यूल खाता धारक दो आरोपी गिरफ्तार बीएमडब्ल्यू बाइक और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त

72 लाख से अधिक का अवैध लेनदेन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 24 अक्टूबर। कोण्डागांव पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी से संबंधित म्यूल अकाउंट प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बीएमडब्ल्यू बाइक, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य बैंक दस्तावेज़ जब्त किए हैं।

पुलिस के अनुसार, भारतीय साइबर अपराध पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि 72,09,424 रुपए की अवैध ट्रांजैक्शन विभिन्न राज्यों से दर्ज की गई थी। इस पर थाना कोण्डागांव में  धारा 317(2), 317(5), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों रविकांत साहू और चंद्रशेखर नायक से पूछताछ के दौरान अन्य दो आरोपियों की जानकारी प्राप्त हुई।

गिरफ्तार आरोपी में परमेश मरकाम ग्राम रांधना देवहरदुली, थाना फरसगांव, जिला कोण्डागांव, दसरू कांगे ग्राम चांदाबेड़ा, थाना बड़े डोंगर, जिला कोण्डागांव है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बैंक खातों का उपयोग कर धनराशि के अवैध लेनदेन किए और उससे सामान खरीदा। जब्त सामग्री में —बीएमडब्ल्यू  बाइक 3,00,000 रु., सैमसंग लैपटॉप 40,000 रु., एप्पल आईफोन 2 नग, 1,70,000रु., सैमसंग अल्ट्रा मोबाइल 1,30,000 रु.,  मोटोरोला मोबाइल 30,000 रु.,  विवो मोबाइल 30,000 रु.,  सात सिलपैड, नौ पासबुक, तीन चेकबुक और 13 एटीएम कार्ड शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को 23 अक्टूबर  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

प्रकरण में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश और जांच जारी है।


अन्य पोस्ट