कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 24 अक्टूबर कोंडागांव कायस्थ समाज द्वारा भगवान चित्रगुप्त महाराज का पूजन फारेस्ट कॉलोनी के ऑक्शन हॉल में आयोजन किया गया। भगवान चित्रगुप्त का पूजन अर्चना कर विविध खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें कायस्थ परिवार की महिला एवं बच्चे के साथ पुरुष भी भाग लिए।
प्रथम स्थान महिला वर्ग से कुर्सी दौड़ में सुषमा श्रीवास्तव, दूसरे स्थान में रीता श्रीवास्तव एवं तृतीय स्थान माही श्रीवास्तव ने प्राप्त कर पुरस्कार जीता, वहीं पुरुष वर्ग में भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी तथा खेलों में समाज के बच्चों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, साथ ही समाज के वरिष्ठ कायस्थ जनों का सम्मान श्रीफल देकर किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष उत्तम श्रीवास्तव, सचिव अनुप श्रीवास्तव, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यछा इना श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोकेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, इंद्रदेव श्रीवास्तव, चंदभान, अरुण, रजनीकांत बक्शी, चंद्रकांत बक्शी, संदीप श्रीवास्तव, आर के श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, निकदीप ने सहयोग प्रदान किया गया।


