कोण्डागांव

दीपावली की रात कपड़ा शोरूम में लगी आग
22-Oct-2025 6:09 PM
दीपावली की रात कपड़ा शोरूम में लगी आग

कड़ी मशक्कत के बाद काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 अक्टूबर। दीपावली की रात कोण्डागांव के जय स्तंभ चौक के पास स्थित आराध्यम कपड़ा शोरूम में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान शोरूम में व्यापार संचालित था, जिसके कारण ग्राहक और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

कोण्डागांव के प्रभारी तहसीलदार अंकुर रात्रे ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि, शोरूम की छत पर रखे कागज के खाली गट्टों पर किसी पटाखे की चिंगारी गिरने से आग लगी होगी। आग लगने के बाद धुआं और लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद दमकल दल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई हैं। प्रशासन ने मामे की जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट