कोण्डागांव

गौरा-गौरी पूजन उत्सव, शोभायात्रा के साथ विसर्जन
22-Oct-2025 6:08 PM
गौरा-गौरी पूजन उत्सव, शोभायात्रा के साथ विसर्जन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और पारंपरिक आस्था का प्रतीक गौरा-गौरी पूजन उत्सव का मंगलवार शाम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समापन किया गया।

यह आयोजन आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज की अगुवाई में कोंडागांव नगर के बाजारपारा स्थित गौरा गुड़ी प्रांगण में विगत 200 वर्षों से निरंतर श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

यह पर्व मुख्यत: किसानों द्वारा अच्छी फसल और प्रकृति के जीवन चक्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के रूप में मनाया जाता है। इसे भगवान शंभू गौरा और माता गौरी के विवाह उत्सव के रूप में कार्तिक अमावस्या के अवसर पर धूमधाम से आयोजित किया जाता है।

इस वर्ष भी तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। आज मंगलवार शाम 6 बजे गौरा-गौरी की नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसके पश्चात पारंपरिक विधि-विधान से उनका विसर्जन किया गया।

इस दौरान पूरे नगर में उल्लास का वातावरण रहा। कार्यक्रम में सामाजिक जन, स्थानीय नागरिक और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने इस लोक पर्व की गरिमा को एकता और अखंडता के संदेश के साथ जीवंत किया।


अन्य पोस्ट