कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 18 अक्टूबर। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई ने आज एसडीएम अजय कुमार उरांव के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था, मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं तथा आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की जांच की। इस दौरान उन्होंने एनआरसी का भी निरीक्षण किया और सिकलसेल जांच, टीकाकरण अभियान एवं पंजी संधारण के संबंध में सख्त निर्देश दिए। उन्होंने आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा और अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार अंकुर रात्रे, जनपद पंचायत माकड़ी के सीईओ गजेन्द्र धुरडे, बीईओ सुखराम देवांगन एवं बीएमओ देवेश घरत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


