कोण्डागांव

प्रेमिका से अनबन के बाद सिरफिरे आशिक ने खुद को मारा चाकू, जिला अस्पताल में किया हंगामा
15-Oct-2025 9:16 PM
प्रेमिका से अनबन के बाद सिरफिरे आशिक ने खुद को मारा चाकू, जिला अस्पताल में किया हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 15 अक्टूबर। प्रेमिका से विवाद के बाद एक सिरफिरे युवक ने खुद को चाकू मार लिया और घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। यह मामला रविवार देर रात करीब 12 का है, जब युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

सूत्रों के अनुसार युवक की अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, इससे आहत होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद को चाकू मार लिया। उसके साथ मौजूद साथियों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान युवक ने आपा खो दिया और अस्पताल परिसर में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवक ने अस्पताल में लगे शीशे तोड़ दिए और शासकीय संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया। मौके पर मौजूद स्टाफ द्वारा तत्काल इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। फिलहाल उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

 सिटी कोतवाली पुलिस ने सोमवार शाम 7 बजे मीडिया को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में भी उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट