कोण्डागांव
काष्ठ शिल्पकार व शिक्षक शिवचरण साहू राज्यपाल से मिले, 50 हजार अनुदान की घोषणा
12-Oct-2025 10:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 12 अक्टूबर। कोंडागांव के काष्ठ शिल्पकार एवं शिक्षक शिवचरण साहू (शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार) ने 10 अक्टूबर को राज्यपाल रमेन डेका से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस अवसर पर उनके साथ विद्यालय की प्रधान अध्यापिका हीना साहू, छात्रा कशिक, देवअंश सोनबोइर और अभिषेक सोमवार भी उपस्थित थे। बैठक में शिक्षक शिवचरण साहू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पूर्व व्यावसायिक शिक्षा पर चर्चा की और बताया कि विद्यालय में बच्चों को काष्ठ शिल्पकला, आत्मरक्षा और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन जैसे प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
राज्यपाल रमेन डेका ने साहू द्वारा समाज सेवा और शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने शिल्पकला प्रशिक्षण के सुचारू संचालन हेतु 50 हजार रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


