कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 12 अक्टूबर। कोण्डागांव जिला के थाना अनंतपुर पुलिस ने नाबालिग पीडि़ता के दैहिक शोषण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 10 सितंबर को अनंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 2 सितंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं ले जाने की बात कही थी। पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। पीडि़ता को तेलंगाना राज्य के महबूबनगर जिले के जटचेरला क्षेत्र से आरोपी के कब्जे से बरामद किया। आरोपी की पहचान जगमोहन नाग (19) निवासी पुजारीगुड़ा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर (ओडिशा) के रूप में हुई है। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी पर बीएनएस की धारा 64 (1), 87 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 भी जोड़ी। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


