कोण्डागांव

कन्या विद्यालय में विश्व बालिका दिवस पर विविध कार्यक्रम
12-Oct-2025 10:47 PM
कन्या विद्यालय में विश्व बालिका दिवस पर विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 12 अक्टूबर। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव वर्ष 2025 का आयोजन 10 से 17 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में 11 अक्टूबर को विश्व बालिका दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 इसी क्रम में कोंडागांव के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज रंगोली प्रतियोगिता रखा गया, जिसमें कक्षा 12वीं की टीम से हिमाक्षी,  चांदनी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर रंगोली बनाया वही, कक्षा नवमी से कुमारी पावनी, कुमारी तानी कुमारी डीकेश्वरी एवं कुमारी तनु ने विश्व बालिका दिवस की थीम पर रंगोली बनाई, वहीं कक्षा ग्यारहवीं से चंचल एवं  गरिमा,  महेश्वरी एवं टिकेश्वरी ने रंगोली बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया।

       कार्यक्रम में उपस्थित मानसिक स्वास्थ्य की टीम से  निधि साहू, वीरेंद्र केला विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक  नीरज सोरी के द्वारा बालिकाओं को मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखना एवं उनको मिलने वाला अधिकारों के बारे में जानकारी दिए।

 स्कूल में उपस्थित विद्यार्थियों को फिजिकल एक्टिविटी कराकर मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने की जानकारी साझा किया। इसमें कक्षा ग्यारहवीं से कुमारी धनेश्वरी की टीम ने बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए किया।

वीरेंद्र किला के द्वारा नशा मुक्ति संबंधी जानकारी तंबाकू से होने वाले नुकसान एवं दुष्प्रभाव की जानकारी साझा की गई। कांतेश देवांगन ने टीबी के लक्षण एवं उपचार तथा निक्षय मित्र पोषण आहार एवं टीबी के निशुल्क दवाई वितरण की जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के 565 विद्यार्थी एवं 24 शिक्षकगण शामिल हुए।


अन्य पोस्ट