कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 10 अक्टूबर। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में 10 से 17 अक्टूबर तक रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है।
1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का गठन मध्यप्रदेश से अलग होकर हुआ था। राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ्य विभाग जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
इस अवसर पर पंचायत, जनपद और जिला स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें टीबी लक्षणों की पहचान और सैंपल कलेक्शन, एचआईवी जांच और जागरूकता, हेपेटाइटिस टीकाकरण, मानसिक स्वास्थ्य दिवस, मोतियाबिंद और स्कूली बच्चों में दृष्टि दोष की पहचान, अंगदान के महत्व पर कार्यशालाएं, जिला और विकासखंड स्तर पर रक्तदान शिविर, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण तथा स्कूल-कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी ने अपील की है कि नागरिक इन कार्यक्रमों में भाग लेकर स्वास्थ्य जांच कराएं। उन्होंने कहा कि रक्तदान और अंगदान जीवन दान के समान है, इसलिए अधिक से अधिक लोग इन शिविरों में शामिल हों और रजत जयंती वर्ष को सफल बनाने में सहयोग करें।


