कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 10 अक्टूबर। ओसवाल जैन समाज द्वारा आचार्य श्री नानेश पुण्य स्मृति दिवस तथा आचार्य भगवान श्री राम लाल जी म.सा. के आचार्य पद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिला अस्पताल में आयोजित इस शिविर में पुरुषों और महिलाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान 20 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
शासन दीपिका पूज्य श्री श्रुतशीला जी म.सा., जिनेन्द्र प्रभा जी म.सा., प्रतीक्षा श्री जी म.सा. और सुपदम श्री जी म.सा. आदि ठाना-4 के सानिध्य में चल रहे चातुर्मास का यह अर्ध पड़ाव अब समापन की ओर है।
चातुर्मास में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रात: 6.15 से 7.15 बजे तक समता शाखा और आराधना दिवस तथा सुबह 8.30 बजे प्रवचन, दोपहर 2 बजे महिलाओं और पुरुषों के लिए धर्मचर्चा का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में विजय लाल कोटडिया, मनोज जैन, जितेंद्र सुराना, मुकेश सुराना, सुरेश संचेती, उत्तम गोलछा, मनीष जैन, पूर्वा सुराना, रूपाली सुराना, नीता जैन, निधि जैन, सुनील सुराना, श्रेयांश संचेती, सौम्या सुराना, दर्शन सुराना, हेमंत चोपड़ा, उन्नति जैन, मौलिक संचेती, हर्ष जैन और मुकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


