कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 अक्टूबर। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोण्डागांव की एम.ए. वर्ग की छात्रा देवंतीन का चयन अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पूर्वी जोन अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता हेतु किया गया है। देवंतीन इस प्रतियोगिता में शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर (जगदलपुर) की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
यह चयन हाल ही में शासकीय दुधाधारी बजरंग कन्या महाविद्यालय, रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। आगामी अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 14 अक्टूबर 2025 तक सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर में होगा, जिसमें पूर्वी जोन के लगभग 40 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता पूर्व खिलाडिय़ों के लिए 8 से 10 अक्टूबर 2025 तक शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, जगदलपुर में विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री एच.आर. यदु ने बताया कि प्राचार्या डॉ. सरला आत्राम के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से महाविद्यालय में जुलाई माह से ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित सभी खेलों का नियमित अभ्यास कराया जा रहा है। इसी सतत परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
देवंतीन के इस चयन पर महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा आशा व्यक्त की कि वे आगामी प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करेंगी।


