कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 अक्टूबर। सुशासन त्यौहार के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अब ज़रूरतमंदों तक पहुँच रहा है। इसी कड़ी में लक्ष्मी बाई विश्वकर्मा पति हेमू विश्वकर्मा को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया है।
लक्ष्मी बाई जो निरक्षर हैं और लंबे समय से आवासहीन थीं, फुटपाथ पर झिल्ली तानकर जीवन बिता रही थीं। उनके पास न राशन कार्ड था, न पेंशन, और न ही इन योजनाओं की जानकारी। लेकिन सुशासन त्यौहार के दौरान नगर पालिका के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनकी सुध ली।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरपति पटेल, उपाध्यक्ष श्री जसकेतु उसेंडी, पार्षद लक्ष्मी ध्रुव, सोनामनी पोयम, एवं सती बघेल के मार्गदर्शन और सहयोग से उन्हें मौके पर ही राशन कार्ड और पेंशन का लाभ प्रदान किया गया। इसके साथ ही उनकी दयनीय आवास स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनका आवेदन भरवाया गया।
अब शासन और नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त प्रयास से लक्ष्मी बाई को स्थायी आवास उपलब्ध करा दिया गया है। इस अवसर पर जब उन्हें घर की चाबी सौंपी गई, तो उनकी आँखों में आंसू छलक आए।
उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों एवं शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा तोहफा है।


