कोण्डागांव

सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग, 15 नवम्बर को होगा महाबंद
07-Oct-2025 4:23 PM
सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग, 15 नवम्बर को होगा महाबंद

सर्व आदिवासी समाज ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 अक्टूबर। सर्व आदिवासी समाज जिला कोण्डागांव ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम संबोधित किया गया है।

इस ज्ञापन में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में चल रहे आंदोलन के समर्थन और सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग की गई है।

ज्ञापन जिला अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी के नेतृत्व में सौंपा गया। इस दौरान लुभासिंग नाग, रामलाल नेताम, जीवनलाल नाग, रूपसिंह सलाम, विश्वनाथ कोड़ोपी, फतेसिंह जुर्री, शिवाजी नेताम, दसरू नेताम, मुकेश पोयाम, उमेश नेताम और मुन्ना नेताम उपस्थित थे।

ज्ञापन में कहा गया है कि लद्दाख में संविधान से जुड़े मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है और इस पर लगाए गए प्रतिबंध हटाए जाएं। ज्ञापन में निम्न बिंदु शामिल हैं-

1. सोनम वांगचुक को रिहा किया जाए और उन पर लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत दर्ज मामले वापस लिए जाएं।

2. लद्दाख की मांगों पर विचार किया जाए, विशेष रूप से छठी अनुसूची का दर्जा।

3. लद्दाख में हुई गोलीबारी की घटना की जांच कराई जाए, जिसमें चार लोगों की मृत्यु हुई।

4. अगर संवैधानिक सुरक्षा नहीं मिली, तो लद्दाख के लोगों और वहाँ के पर्यावरण पर खतरे की आशंका बताई गई है।

5. ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि लेह में हुई हिंसा के लिए सोनम वांगचुक को दोषी ठहराने और गिरफ्तारी को लेकर असहमति है।

ज्ञापन में कहा गया है कि यदि 12 नवंबर तक मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती पर बंद का आह्वान किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त ग्राम नालाझर की घटना, महिला कर्मचारियों से संबंधित प्रकरण और चिचाड़ी स्थित विद्यालय में छात्र की मृत्यु को लेकर भी ज्ञापन सौंपे गए।


अन्य पोस्ट