कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 अक्टूबर। जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के सामने एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। केशकाल के सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णदत्त उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार बब्बी शर्मा और माकड़ी ब्लॉक के ग्रामीणों ने महतारी की पूजा कर समाज में संवेदना बनाए रखने की प्रार्थना की।
ग्रामीणों ने बताया कि मिरमिंडा के तीन और तोरोंडी के एक युवक को दलाल के माध्यम से तेलंगाना ले जाकर एक बोरवेल मालिक के हवाले कर दिया गया था, जहां उनसे मारपीट और अमानवीय व्यवहार किया गया। परिजनों ने शिकायत करने पर भी राहत न मिलने से निराश होकर सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णदत्त उपाध्याय से मदद मांगी।
श्रम विभाग के हस्तक्षेप के बाद दो युवकों को छुड़ाया गया, जबकि बाकी युवकों को छुड़वाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। ग्रामीणों ने कलेक्टर व एसपी के नाम आवेदन देकर मानव तस्करी में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की।
कृष्णदत्त उपाध्याय ने कहा, हम किसी का विरोध नहीं कर रहे, बस समाज की संवेदना को जागृत करने की प्रार्थना कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन की तत्परता से तेलंगाना में बंधक बनाए गए अन्य तीन युवकों को भी मुक्त कराया गया है।


