कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 4 अक्टूबर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव मंदिर परिवार द्वारा हर्षोल्लास के साथ नवरात्र पर्व मनाया गया। इस वर्ष भी शिव मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई थी। जहां विधिविधान के साथ मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना व आरती की गई।
अंतिम दिन पूरे धूमधाम के साथ भक्तों के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
यह शोभायात्रा शिव मंदिर से निकलकर मेन रोड, स्टेट बैंक होते हुए बोरगांव तालाब पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरुष व बच्चों ने डीजे की धुन में थिरकते हुए शोभायात्रा में चार चांद लगाए। अंत में मां दुर्गा की आरती व पूजन के पश्चात मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए केशकाल पुलिस की टीम भी तैनात रही।
आकर्षण का केंद्र होता है गरबा
नवरात्र के अवसर पर शिव मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन गरबा का आयोजन भी आकर्षण का केंद्र बनता है। प्रतिवर्ष नवरात्र शुरू होने के 15 दिन पहले से ही नगर की महिलाओं व बालिकाओं द्वारा गरबा की तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं। तथा नवरात्र शुरू होते ही प्रतिदिन आरती के पश्चात गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी जाती है। जिसमें महिलाएं व बच्चियां बढ़-चढक़र हिस्सा लेती हैं।
आयोजन समिति ने जताया आभार
इस सम्बंध में समिति के सदस्य नितेश अग्निहोत्री ने बताया कि नवरात्र पर शिव मंदिर परिसर में माता की पूजन व आरती के पश्चात महिलाओं व बालिकाओं के लिए गरबा, बच्चों के लिए खेल व भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था रखी गई थी। साथ ही भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। इस सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाने में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग देने के लिए मैं शिव मंदिर परिवार की ओर से समिति के सदस्यों एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं।


