कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत माकड़ी परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्र तोरण्डी करियाआमा में कार्यकर्ता पद की नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आवेदिका बिमला नेताम पति ओमप्रकाश नेताम निवासी ग्राम तोरण्डी ने कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को आवेदन सौंपते हुए नियुक्ति प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कराई है।
आवेदिका का कहना है कि विभाग द्वारा जारी वरीयता सूची में उसे 62.44 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त था और उसने सभी आवश्यक दस्तावेज वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किए थे। इसके बावजूद तीसरे नंबर पर रही नवनिता नाग पति सोपचंद नाग को नियुक्ति दे दी गई, जो कि नियमानुसार सही नहीं है। बिमला नेताम ने इसे अपने अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए नियुक्ति निरस्त कर अपने पक्ष में बहाली की मांग की है।
इस शिकायत पर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी कुमार विश्वाल को जांच के निर्देश दिए हैं। अधिकारी अवनी कुमार विश्वाल ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय से मिले निर्देशों के आधार पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


