कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 18 सितंबर। केशकाल अनुविभाग अंतर्गत बांसकोट चौकी के धामनपुरी में प्रेम प्रसंग के चलते 19 वर्षीय युवक व उसकी नाबालिग प्रेमिका ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस घटना के बाद कुछ हैरान कर देने वाली बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक एक ही जाति व समाज के हैं। तथा दोनों रिश्ते में भाई बहन लगते थे। पिछले मंगलवार से यह दोनों लापता थे।
घरवालों ने काफी ढूंढा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। फिर बुधवार शाम ग्रामीणों ने पेड़ पर लाश लटका देख पुलिस को सूचना दी। जिसे आज सुबह बाँसकोट चौकी प्रभारी नरेश साहू ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल बाँसकोट पुलिस इन तमाम पहलुओं पर परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है।
इस संबंध में केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम ने बताया कि बुधवार शाम ग्राम धामनपुरी से सूचना मिली कि एक ही पेड़ पर एक लडक़ा और एक लडक़ी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चूंकि अंधेरा अधिक हो गया था ऐसे में सुबह तक इंतजार किया गया। आज सुबह फारेंसिक टीम की मदद से शव को नीचे उतरवाकर मर्ग एंटीमेशन तैयार किया गया।
एसडीओपी ने बताया कि दोनों मृतक आपस मे भाई बहन लगते हैं और एक ही जाति व समाज के हैं। ये मंगलवार से ही लापता थे लेकिन परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। आस पास काफी ढूंढने का प्रयास किया था, लेकिन नहीं मिले थे। फिर बुधवार शाम को पता चला कि दोनों ने गांव के समीप स्थित खेत मे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका के गर्भवती होने के सवाल पर एसडीओपी ने कहा कि गर्भावस्था के मामले पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही कुछ कहा जा सकता है।


