कोण्डागांव
अवैध खनिज परिवहन, तीन हाईवा और एक ट्रैक्टर जब्त
18-Sep-2025 11:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 18 सितंबर। कोण्डागांव जिले में खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी कार्यवाही कर 3 हाईवा और एक ट्रैक्टर जब्त की गई।
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने 15 सितंबर को माकड़ी मार्ग पर चिलपुटी के पास से दो हाईवा को रेत के अवैध परिवहन करते पकड़ा और जब्त किया। इसी तरह चुना गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एक अन्य हाईवा को भी जब्ती में लिया गया।
इधर, राजस्व विभाग की टीम ने गिरोला और सातगांव के बीच रेत के अवैध खनन और परिवहन की सूचना पर दबिश दी और मौके से एक ट्रैक्टर को जब्त किया। प्रशासन का कहना है कि अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


