कोण्डागांव

शिक्षिका राधिका दीवान को डॉ. अब्दुल कलाम सम्मान
17-Sep-2025 9:42 AM
 शिक्षिका राधिका दीवान को डॉ. अब्दुल कलाम सम्मान

कोंडागांव, 16 सितंबर। प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य अलंकरण 2025 का भव्य आयोजन 8 सितम्बर को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन , अकादमिक भवन कुरूद, जिला धमतरी में किया गया।

 इस अवसर पर प्रदेश के चुनिंदा 100 शिक्षकों, समाजसेवियों , और 10 बाल वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया । जिसमें कोंडागांव जिले के प्राथमिक शाला देवखरगांव की शिक्षिका राधिका दीवान को डॉ. अब्दुल कलाम सम्मान से अलंकृत किया गया। उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार , कला, संस्कृति, प्रकृति शिक्षण, समाज सेवा, अंधविश्वास निर्मूलन, रूढि़वाद उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रदान किया गया।

राज्य अलंकरण  से सम्मानित शिक्षिका राधिका दीवान ने  बताया कि कार्यक्रम में विशेष परंपरा के तहत चयनित शिक्षकों का दूध मिश्रित जल से चरण प्रक्षालन किया गया इसके बाद तिलक चंदन महाआरती मोमेंटो, मेडल और प्रशस्ती पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । जिस तरह से  शिक्षकों का सम्मान किया गया वह अपने आप में अद्भुत , अद्वितीय रहा । सम्मान पाकर हृदय में एक अलौकिक आत्मिक सुखद अनुभव हो रहा है । बहुत ही अविस्मरणीय पल था । कहने के लिए बहुत कुछ कहना चाहती हूं लेकिन शब्द नहीं मिल पा रहा है। 

राधिका दीवान शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला देवखरगांव को डॉ. अब्दुल कलाम राज्य अलंकरण से सम्मानित किए जाने पर राज्यपाल पुरष्कृत शिक्षक पवन कुमार साहू, राज्य अलंकरण से सम्मानित शिक्षिका दीपमाला वैष्णव ,श्रीमती दीपिका पटेल ,घनश्याम यादव , पीला दाऊ कुंवर, तनुजा साहू, हरिराम जगत सहित मित्र गणों ने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां प्रेषित की।


अन्य पोस्ट