कोण्डागांव

राज्य स्तर जूडो स्पर्धा में कोण्डागांव का परचम
15-Sep-2025 9:52 PM
राज्य स्तर जूडो स्पर्धा में कोण्डागांव का परचम

सात स्वर्ण समेत प्रथम रनर-अप का खिताब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 15 सितंबर।
खेल प्रतिभा में कोण्डागांव के युवा लगातार अपनी पहचान बना रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण बिलासपुर में 13 और 14 सितंबर को आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं कैडेट जूडो प्रतियोगिता में देखने को मिला, जहां जिले के खिलाडिय़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर 7 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य इस तरह कुल 15 पदक जीतकर प्रथम रनर-अप का खिताब अपने नाम किया।

कोण्डागांव जिले के स्वर्ण पदक विजेता में गोमती नाग, लिलेश्वरी वडडे, ममता नेताम, योगिता मांडवी, विशिष्टा राजपूत, हेमवती नाग और रंजीता करोटी शामिल है, इसी तरह रजत पदक विजेता वेदांत ठाकुर, राजवीर वरने, नवीन बर्मन, मोहित भास्कर और भूमिका शर्मा ने जीते। वहीं, कांस्य पदक ख्वाहिश रामटेके, लेखा नेताम और चंद्रप्रभा ठाकुर ने अपने नाम किया।

यह उल्लेखनीय है कि कोण्डागांव जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर, आईटीबीपी के प्रशिक्षक उदय सिंह यादव के मार्गदर्शन में जिले के बच्चों को जूडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रशिक्षण का नतीजा है कि कोण्डागांव अंचल के जूडो खिलाड़ी आज राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

इस उपलब्धि पर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि, कोण्डागांव के बच्चों ने यह साबित किया है कि यदि उन्हें उचित अवसर और सही प्रशिक्षण मिले, तो वे किसी भी स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। खिलाडिय़ों की मेहनत और प्रशिक्षक की लगन का ही परिणाम है कि जिले ने इतने पदक जीतकर प्रथम रनर-अप का स्थान हासिल किया है। प्रशासन आगे भी खिलाडिय़ों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।

खिलाडिय़ों की सफलता से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। माता-पिता और प्रशिक्षकों की मेहनत रंग लाई है, वहीं ग्रामीण अंचलों से निकलकर राज्य स्तर तक पहुंचने वाले ये खिलाड़ी अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रौशन करने की क्षमता रखते हैं।


अन्य पोस्ट