कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,15 सितंबर। कोंडागांव के ग्राम पंचायत बोरगांव में स्व. सुशांत सज्जल की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच वीर गुंडाधुर क्लब बनियागांव और जयगुरु वन बोरगांव के बीच खेला गया, जिसमें बनियागांव की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ, भिलाई के उपाध्यक्ष अशोक उसेंडी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि इस अवसर पर मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में जिले की कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था।
फाइनल मैच बेहद रोमांचक था, जो 90 मिनट के दो हाफ में खेला गया। दोनों ही टीमों ने 1-1 गोल किया, जिससे मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम भी दिया गया, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
आखिरी फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। इसमें बनियागांव की टीम ने 4 गोल दागे, जबकि वन बोरगांव की टीम सिर्फ 3 गोल ही कर पाई। इस तरह, वीर गुंडाधुर क्लब ने 1 गोल के अंतर से जीत दर्ज की।
विजेताओं को मिला पुरस्कार
आयोजक समिति ने विजेता टीम बनियागांव को 21,000 नकद और एक ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता रही वन बोरगांव की टीम को 15,000 और एक ट्रॉफी दी गई। इसके अलावा, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया।
स्थानीय आयोजकों ने बताया कि लगभग 25 सालों बाद बोरगांव के खेल मैदान में इस तरह का भव्य फुटबॉल मैच आयोजित हुआ, जिसका जिले भर के खेल प्रेमियों और दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक उसेंडी, रवि घोष,अमल बासु राय, महेन्द्र यदु, तरुण साना, कार्तिक पाल, उत्तम घोष, प्रभा संज्जल, बासुदेव साहा, रतन साना,गोपाल नन्दी,कमल पाल, रंजन दोस,विक्की दास, कार्तिक गाईन मुख्य रूप से मौजूद रहे।


