कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 सितम्बर। प्रेमिका की अश्लील फोटो को इंस्टाग्राम पर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 12 सितम्बर को प्रार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि बैसूराम मण्डावी से इसका प्रेम संबंध रहा है। दोनों शादी करने वाले थे, एक दूसरे पर विश्वास रखते थे।
आरोपी के मोबाइल पर कम कपड़े में फोटो खींच कर भेजने कहने पर फोटो खींच कर उक्त मोबाइल को आरोपी को दे दी, तब प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देकर उक्त अश्लील फोटो को अपने मोबाइल पर प्रार्थिया का इंस्टाग्राम आईडी बनाकर वायरल कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 79, 351(3) बीएनएस एवं 67 आई टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर के नेतृत्व में 12 सितम्बर को आरोपी के घर पर दबिश देकर आरोपी बैसुराम मंडावी बाईबेडा थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


