कोण्डागांव

राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक शिवचरण का भव्य स्वागत
13-Sep-2025 10:24 PM
राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक शिवचरण का भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 13 सितंबर। राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिवचरण साहू का 20  वर्ष पूर्व से अब तक सेवा दिए गए विद्यालय गाँव के लोगों और शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों के द्वारा रामधुनी मंडली ने गली भ्रमण के साथ भव्य स्वागत किया गया।

अपने गाँव के भूतपूर्व शिक्षक को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होने पर पूरा गांव के नागरिक विद्यालय परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वर्तमान में शिक्षक शिवचरण कोंडागांव जिले के शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़ानार में  पिछले 8 वर्षों से शिक्षा और सामाजिक  क्षेत्र में समर्पित भाव से उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व जमरुवा में पांच और मंगवाल में 10 वर्ष अपने लंबे अनुभव अनुशासन और नवाचार, दूरदर्शी सोच से इन्होंने विद्यालय में उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल का निर्माण किया है। वे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं। अपने शिक्षक, नेतृत्व और सामाजिक योगदान से  विद्यार्थियों और सहकर्मियों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं अपने उपलब्धि का श्रेय सहकर्मियों इंद्रधनुष समूह के शिक्षको और जिला प्रशासन कोंडागाँव को देते हैं।

शाला परिवार मड़ानार द्वारा शिक्षक स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच बलदाई नेताम उपसरपंच हेमेसवरी शाला समिति के अध्यक्ष जयराम और  बीईओ कोंडागांव  मनोज दुबे द्वारा संकुल में नव पदस्थ शिक्षको का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

 संकुल में सेवा प्रदान कर अन्य विद्यालयों में स्थानांतरित शिक्षकों व्याख्याता उग्रेस मरकाम हेमंत मरकाम  श्रीमती शशिप्रभा सहायक शिक्षक मोरजध्वज चंद्राकार, राज्यपाल सम्मान 2025  के लिए चयनित शिक्षक हीरा लाल चूरेंद्र, सूरज नेताम को श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर शिवचरण, हीना साहू और उनके परिवार द्वारा  सभी बच्चों और अतिथियों के लिए स्वरुचि पूर्ण न्यौता भोज की व्यवस्था किया गया

सम्मान समारोह में संस्था के प्रधान अध्यापक पी एल नाग, शिक्षिका आरती बेर, रंजीता तिग्गा, ललिता समरथ प्रधान प्राचार्य एसपी मंडावी मनोज फिलिप रघुनाथ यादव प्रधान अध्यापक भेलकु कोर्राम गोकुल दीवान जलन पटेल रामानंद हरिराम नेताम तुलेस्वर नाग और भूत  विद्यार्थिय ग्रामीण उपस्थित रहे, वहीं राज्यपाल से सम्मानित होने पर शिवचरण साहू और प्रधान अध्यापिकाहीना साहू ने अपने पूर्व विद्यालय जमरुवा में फल वितरण किया।


अन्य पोस्ट