कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 सितंबर। ग्राम राकसबेड़ा में थाना माकड़ी पुलिस द्वारा चलित थाना लगाया गया। ग्रामीणों को सायबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में माकड़ी पुलिस द्वारा साइबर अपराध ,महिला अपराध, यातायात नियम, नशा मुक्ति, नवीन आपराधिक कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए थाना माकड़ी क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में 12 सितंबर को सहायक उप निरीक्षक गिरीश कतलम थाना माकड़ी के नेतृत्व में ग्राम राकसबेड़ा में चलित थाना लगाकर उपस्थित सभी ग्रामीणों को विशेष तौर पर साइबर अपराध एवं साइबर अपराधों से खुद को बचाने के तरीकों के बारे में तथा महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों व यातायात नियमों का पालन करने एवं नशा मुक्ति के तहत नशीली दवाओं के खतरों के बारे में एवं भारत सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कानून के संबंध मे विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में ग्राम के ग्राम पटेल, कोटवार व गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।


