कोण्डागांव

जुआ खेलते 7 गिरफ्तार, 3.45 लाख से अधिक की सामग्री जब्त
12-Sep-2025 10:50 PM
जुआ खेलते 7 गिरफ्तार, 3.45 लाख से अधिक की सामग्री जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 सितम्बर। कोण्डागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बनियागांव में मंडी के पास शिव मंदिर के पीछे चल रहे जुए के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से सात लोगों को रंगे हाथ पकड़ा और उनके पास से 25,400 रुपए नगद, 98 ताश के पत्ते, 7 मोबाइल फोन, 1 स्कूटी व 7 मोटरसाइकिल समेत कुल 2.5 लाख रुपए से अधिक की सामग्री जब्त की।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों में बनियागांव निवासी राजू सेठिया (25), विनय कोर्राम (40) व सोनावाल निवासी राजेश्वर साहू (31) , चैतलाल सेठिया (24), हरिश सेठिया (40), उमेश सेठिया (40) और नागेंद्र नेताम (41) शामिल हैं।

जब्त सामग्री में 7 एंड्रॉइड मोबाइल, 8 दोपहिया वाहन तथा नकदी शामिल है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 3.45 लाख रुपए बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। चूंकि अपराध जमानतीय श्रेणी का है, इसलिए आरोपियों को मौके पर ही मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया गया।


अन्य पोस्ट