कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 सितंबर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव के धनपुर गांव में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को कोण्डागांव पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मामला घरेलू विवाद और शराब की लत को लेकर हुए झगड़े से जुड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धनपुर निवासी रजबती नेताम की शादी लगभग 9 वर्ष पूर्व प्रेम नेताम (26) से हुई थी। दंपति के दो बच्चे भी हैं। दोनों को शराब पीने की आदत थी और इसी बात को लेकर अक्सर घर में विवाद होता रहता था।
9 सितंबर को प्रेम नेताम काम से घर लौटा तो उसकी पत्नी रजबती घर पर नहीं थी। लगातार शराब पीकर बाहर रहने की आदत से परेशान होकर वह उसकी तलाश करने लगा।
खोजबीन के दौरान वह ग्राम फुकागिरोला पहुंचा, जहां रजबती अपने मामा-मामी के घर में छिपी हुई थी। गुस्से में आकर प्रेम नेताम ने वहां पास में पड़े डंडे और बडग़ा से रजबती की पिटाई की और फिर उसे घर ले आया। घर पर भी उसने लकड़ी के डंडे से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी प्रेम नेताम को उसके गांव धनपुर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर 11 सितंबर को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।