कोण्डागांव

कोकोड़ी एथेनॉल प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा
10-Sep-2025 11:02 PM
कोकोड़ी एथेनॉल प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा

 घेराव के बाद प्लांट आगामी आदेश तक बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 10 सितंबर। कोण्डागांव जिला के कोकोड़ी गांव में संचालित मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एथेनॉल प्लांट के खिलाफ बुधवार को एक बार फिर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्लांट से निकलने वाला दूषित जल, गंदगी और बदबू से पूरे क्षेत्र का वातावरण दूषित हो रहा है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह प्लांट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी मिलते ही कोण्डागांव एसडीएम, राजस्व अमला, पुलिस विभाग और प्लांट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की मांग और तत्कालिक व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने प्लांट संचालन पर रोक लगाते हुए आगामी आदेश तक उसे बंद करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कोकोड़ी के ग्रामीणों ने इसी समस्या को लेकर कई बार प्रदर्शन किया था, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकल पाया।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्लांट से निकलने वाले दूषित जल और गंदगी के निस्तारण की ठोस व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट