कोण्डागांव

न्यायालय जाने वाले मार्ग की स्थिति पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट
10-Sep-2025 11:01 PM
न्यायालय जाने वाले मार्ग की स्थिति पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट

कोण्डागांव, 10 सितंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जनपद पंचायत केशकाल से व्यवहार न्यायालय केशकाल जाने वाले मुख्य मार्ग की स्थिति पर विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है। इस संबंध में अधिवक्ता संघ कोण्डागांव से कहा गया है कि मार्ग की वर्तमान स्थिति, निर्माण कार्य, सुरक्षा मानकों तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्रस्तुत की जाए।

उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद अब अधिवक्ता संघ से भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से न्यायालय जाने वाले मार्ग पर गड्ढे, दरारें और जोखिमपूर्ण खाइयों की स्थिति के चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है। साथ ही यह भी जांचा जाएगा कि इस मार्ग पर निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार कार्य हुआ है या नहीं।

निर्देशानुसार अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष दीपक ठाकुर और वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल दीक्षित 15 दिनों के भीतर इस संबंध में तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।—-


अन्य पोस्ट