कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददात
कोंडागांव, 10 सितंबर। छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी प्रांतीय संघ के तत्वावधान में जिला कोंडागांव सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 8-9 सितंबर को काली पट्टी बांध कर ड्यूटी किए। उक्त सभी मांगों को लेकर चरणबद्ध सांकेतिक आंदोलन पर जाने की तैयारी में हैं।
9 सूत्रीय मांगों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों का वेतनमान संशोधन (4300ग्रेड पे) ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों एवं कृषि विकास अधिकारीयों के कार्य क्षेत्र का पुनर्निर्धारण। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का मासिक स्थायी भत्ता में वृद्धि कर रु. 2500 करने हेतु। विभागीय कार्यों को संपादन करने हेतु ग्रामीण विकास अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों को मोबाइल, इंटरनेट, लैपटॉप, स्टेशनरी आदि हेतु संसाधन भत्ता। विभागीय अमले की कमी के कारण अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की स्थिति में सम्मानजनक अतिरिक्त क्षेत्र भत्ता।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पदनाम को संशोधित कर मध्यप्रदेश शासन की तर्ज पर कृषि विस्तार अधिकारी करने हेतु। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों एवं कृषि विकास अधिकारियों की की डूयटटी गैर विभागीय कार्यों से मुक्त रखा जाये। आदान सामग्री का भंडारण सेवा सहकारी समितियों में करने एवं अनुदान राशि के भुगतान हेतु डीबीटी प्रणाली लागू करने के संबंध में। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से कृषि विकास अधिकारी के पद पर विगत कई वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने हेतु।