कोण्डागांव

कोंडागांव, 10 सितंबर। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को अजहरी भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘उस्ताद को सलाम’ कार्यक्रम रखा गया, जिसमें जिले के शिक्षकों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में जिलेभर से शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के तत्वावधान में सर्व समाज मिलन समारोह संपन्न हुआ। इसमें जिले के विभिन्न समाजों के प्रमुखों एवं पदाधिकारियों को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज प्रमुखों ने इस पहल को सौहार्द, भाईचारे और आपसी एकता को मजबूत करने वाला कदम बताया।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से हाजी वसीम अहमद, असलम मंसूरी, शकील सिद्दीकी, इरशाद खान, अमजद हैदर, शकील रजा , अनीस रिज़वी, मज़हर जमील खान और शाहिद शम्मस शेख मंच पर मौजूद रहे। वहीं अंजुमन इस्लामिया कमेटी से असलम मंसूरी, शाहिद हाश्मी, उमर मेमन, असलम वकील और इसरार गोलू शामिल हुए।
मंच संचालन प्रोफेसर नासिर भाई ने किया। कार्यक्रम में युसुफ रिज़वी, इदरीश , यासीन , सैय्यद शफीक, प्यारु , सहनशाह, करीम उद्दीन, नियाज़अहमद नियाज खान , कादिर, उस्मान, गफ्फार, आरिफ समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने मिलन समारोह को सामाजिक सौहार्द और सामुदायिक एकता की मिसाल बताया।