कोण्डागांव

कांकेर सांसद भोजराज नाग बने फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के सहभागी
10-Sep-2025 4:30 PM
कांकेर सांसद भोजराज नाग बने फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के सहभागी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 10 सितंबर। कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग ने देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ पहल में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। सात सितंबर को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कई सांसदों के साथ उन्होंने भी साइकिल चलाकर फिटनेस का संदेश दिया।

इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मांडविया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में खेल सामग्रियों पर जीएसटी की दर 12 से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। इससे खिलाडिय़ों और आम उपभोक्ताओं के लिए खेल उपकरणों की खरीद आसान हो जाएगी।


अन्य पोस्ट