कोण्डागांव

राष्ट्रीय राजमार्ग पर 200 मीटर नाली की तोडफ़ोड़, एनएचआई बेखबर
09-Sep-2025 10:12 PM
राष्ट्रीय राजमार्ग पर 200 मीटर नाली की तोडफ़ोड़, एनएचआई बेखबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 सितम्बर।
कोंडागांव शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-30) पर लगभग 200 मीटर लंबी नाली को बिना किसी अनुमति के तोड़ दिया गया है। यह तोडफ़ोड़ घड़ी चौक से लेकर बस स्टैंड तक की गई है, और हैरानी की बात यह है कि इस बारे में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) को कोई जानकारी नहीं थी।
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के एसडीओ जीवन नेताम ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, उन्होंने टीम को मौके पर भेजा और काम को रुकवाया। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है और जल्द ही संबंधित लोगों को नोटिस भेजा जाएगा। हालांकि, विभाग के मना करने के बावजूद भी यह तोडफ़ोड़ जारी रही, जिससे लगता है कि तोड़ फोड़ करने वालों को किसी कार्रवाई का डर नहीं है।


अन्य पोस्ट