कोण्डागांव

चोरी का आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सोना-चांदी बरामद
08-Sep-2025 9:54 PM
चोरी का आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सोना-चांदी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 8 सितंबर। जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से सोना-चांदी के जेवरात, वाहन, मोबाइल फोन और चोरी में उपयोग किया जाने वाला वॉकीटॉकी समेत 4 लाख 60 हजार रुपये से अधिक का माल जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी कई बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के दौरान वॉकीटॉकी का इस्तेमाल करता था। आरोपी मासुम शेख ओडिशा ने साथी बाबू शेख, सदाम मंडल और तोता शेख के साथ मिलकर कोण्डागांव और आसपास के इलाकों में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।

 पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल व अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली कोण्डागांव व सायबर टीम की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने लोहारपारा, आलबेड़ा पारा, रोजगारी पारा, सरगीपाल और ग्राम लंजोड़ा में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सोने के जेवर, 384  चांदी के जेवर, इंडिगो कार, ग्लैमर मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, ड्रील मशीन और वॉकीटॉकी जब्त किया। पुलिस के अनुसार चोरी के सामान को बेचकर आरोपी ने कार और बाइक खरीदी थी।


अन्य पोस्ट