कोण्डागांव
जिला स्तर फुटबॉल स्पर्धा शुरु
08-Sep-2025 9:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 सितंबर। ग्राम पंचायत बोरगांव में बोरगांव फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक नीलकंठ टेकाम ने किया। सात दिनों तक चलने वाली इस रोमांचक प्रतियोगिता में जिले की कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
उद्घाटन समारोह में विधायक नीलकंठ टेकाम ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया और खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्राम पंचायत बोरगांव के लिए बड़ी सौगातें भी दीं, जिसमें स्टेडियम ग्राउंड, एक ओपन जिम और एक रंगमंच के निर्माण की घोषणा शामिल है।
इस अवसर पर विधायक नीलकंठ टेकाम के साथ कतल मांडवी, विकी दास, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रवि घोष और अन्य कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। यह आयोजन न सिर्फ खेल को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं में आपसी भाईचारे और सौहार्द की भावना भी मजबूत करेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे