कोण्डागांव

मांगों को लेकर कृषि अफसर करेंगे आंदोलन
05-Sep-2025 10:42 PM
मांगों को लेकर कृषि अफसर करेंगे आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 5 सितंबर। कल छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ जिला -कोंडागांव ने अपनी  9 सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन आंदोलन में जाने की सूचना कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर लखेश्वर यादव को ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार को आन्दोलन की सूचना के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

उप संचालक जिला -कोंडागांव, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जिला कोंडागांव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोंडागांव को आंदोलन पर जाने हेतु पांचों ब्लॉक एवं पूरे कोंडागांव जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी संयुक्त रूप से आंदोलन में  रहेंगे।

8 से 9 सितंबर को काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे। 15 सितंबर को कोंडागांव जिला में समस्त विकास खंड एवं जिला स्तर पर तहसीलदार/एस.डी.एम./ कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा ( भोजन अवकाश पर ) एवं बिना संसाधन भत्ता के उक्त तिथि से आनलाईन कार्य नहीं किया जाएगा। 23 सितंबर कोंडागांव जिला स्तर पर एक एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे एवं रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ की लंबित  9 सूत्रीय मांगों में  ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों का वेतनमान संशोधन (4300ग्रेड पे), ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों एवं कृषि विकास अधिकारीयों के कार्य क्षेत्र का पुनर्निर्धारण,  ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का मासिक स्थायी भत्ता (स्नद्ब& ञ्ज्र) , में वृद्धि कर रु. 2500 करने हेतु, विभागीय कार्यों को संपादन करने हेतु ग्रामीण विकास अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों को मोबाइल, इंटरनेट, लैपटॉप, स्टेशनरी आदि हेतु संसाधन भत्ता, विभागीय अमले की कमी के कारण अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की स्थिति में सम्मानजनक अतिरिक्त क्षेत्र भत्ता, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पदनाम को संशोधित कर मध्यप्रदेश शासन की तर्ज पर कृषि विस्तार अधिकारी करने हेतु,  ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों एवं कृषि विकास अधिकारियों की की डूयटटी गैर विभागीय कार्यों से मुक्त रखा जाये, आदान सामग्री का भंडारण सेवा सहकारी समितियों में करने एवं अनुदान राशि के भुगतान हेतु डीबीटी,, प्रणाली लागू करने के संबंध में, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से कृषि विकास अधिकारी के पद पर विगत कई वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने हेतु।

उक्त सभी लंबित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय आह्वान पर चरण बद्ध सांकेतिक प्रदर्शन करने की सूचना कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मुख्यालय कार्यालयों को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने के दौरान संरक्षक सूर्य कांत नागेश, अध्यक्ष सन्तू राम सोरी, वरुण विकास सोनवानी, सचिव,  लच्छीन मौर्य कोषाध्यक्ष, आलोक यादव प्रवक्ता, दिनेश कुमार नाग सलाहकार, माया रानी कुंजाम  महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष, सदस्य नवल मरकाम, संतोष कुमार ठाकुर, मनोज नेताम  कन्हैयालाल जैन, जगदीश पांडे,  गजेन्द्र पांडेय, हमेस पांडे,  किशोर कुमार मरकाम,  देवव्रत हलधर उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट