कोण्डागांव

राज्य स्तरीय शालेय खेल स्पर्धा, बस्तर जोन ओवरऑल चैंपियन
31-Aug-2025 10:15 PM
राज्य स्तरीय शालेय खेल स्पर्धा, बस्तर जोन ओवरऑल चैंपियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 31 अगस्त। कोंडागांव जिले के विकासनगर स्थित स्टेडियम में रविवार को 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। बस्तर जोन ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता।

प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त से किया गया था, जिसमें राज्य के पाँच प्रमुख जोन - बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस बार मेजबानी का गौरव बस्तर जोन को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में फुटबॉल, मलखंब और तीरंदाजी जैसे पारंपरिक और आधुनिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 581 बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

तीन दिनों तक चले इस आयोजन में बस्तर जोन ने फुटबॉल में बाज़ी मारी, तीरंदाजी में बिलासपुर जोन विजेता बना जबकि मलखंब में बस्तर जोन ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया।विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बस्तर जोन ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीतकर पूरे आयोजन में अपनी श्रेष्ठता साबित की।इस प्रतियोगिता ने राज्य के उभरते खिलाडिय़ों को मंच देने के साथ ही कोंडागांव को खेलों की दिशा में नई पहचान दिलाई है।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईटीबीपी के कमांडेंट, नगर पालिका उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य सहित नगर के पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में खेल एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट