कोण्डागांव

जंगल विवाद: शामपुर के सैकड़ों ग्रामीणों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
31-Aug-2025 10:14 PM
जंगल विवाद: शामपुर के सैकड़ों ग्रामीणों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 अगस्त। वन मंडल कोण्डागांव अंतर्गत शामिल रक्षित जंगल कक्ष क्रमांक 105 को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज शामपुर गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष, बुजुर्ग और युवा आज कोण्डागांव पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली, एसडीएम कार्यालय और वन मंडल कार्यालय का रुख किया और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यालय परिसर ग्रामीणों की भीड़ से खचाखच भर गया और माहौल मानो घेराव जैसा हो गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि, फूंकागिरोला गांव के लोगों द्वारा लगातार जंगल पर कब्जा कर पेड़ों की कटाई की जा रही है, जिसे रोकने की कोशिश करने पर जनपद सदस्य अंगत पटेल, सरपंच देवेंद्र मरकाम, ग्राम पटेल हरेंद्र प्रसाद पटेल समेत दर्जनों ग्रामीणों के साथ मारपीट किया गया। जिसमें गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार करना पड़ा है। इसके खिलाफ पहले भी एफआईआई दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे और भी बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया है कि, जंगल उनकी आजीविका और पहचान से जुड़ा हुआ है। यदि अतिक्रमण और पेड़ कटाई पर रोक नहीं लगी तो वे व्यापक आंदोलन करेंगे। इस मौके पर ग्राम पंचायत शामपुर के सरपंच, जनपद सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों का आक्रोश साफ दिखाई दे रहा था। ग्रामीण ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन और पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में और उग्र आंदोलन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट