कोण्डागांव

मसोरा टोल नाका पर स्थानीय वाहनों को
30-Aug-2025 10:24 PM
मसोरा टोल नाका पर स्थानीय वाहनों को

छूट देने की मांग

कोंडागांव, 30 अगस्त। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रायपुर-जगदलपुर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति और लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से बाइक रैली निकालते हुए मसोरा टोल नाका पहुंचे, जहां जमकर नारेबाजी की गई और ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि जर्जर सडक़ की मरम्मत शीघ्र कराई जाए और जिले के वाहनों एवं सीजी 27 पासिंग गाडिय़ों को टोल टैक्स से छूट प्रदान की जाए। कांग्रेस ने कहा कि सडक़ को टोल रोड का दर्जा मिलने के बावजूद मरम्मत कार्य नहीं हो रहा, जिससे आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं।

और लोग जान-माल की हानि झेल रहे हैं।

कांग्रेस पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि कोण्डागांव शहर में महीनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट के चलते नागरिक परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग लापरवाह बने हुए हैं।

पूर्व में भी सडक़ की समस्या और टोल छूट को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में मसोरा टोल नाका पर चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट