कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 अगस्त। पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन में कोण्डागांव साइबर सेल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 115 गुम मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है। शनिवार को पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित समारोह में मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए गए।
पिछले एक महीने से चलाए जा रहे इस अभियान में आईफोन, वनप्लस, सैमसंग, वीवो सहित कई महंगे मोबाइल भी शामिल हैं। कोण्डागांव पुलिस ने अब तक 1500 से अधिक गुम मोबाइल खोजकर उनके मालिकों तक पहुंचाए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। साइबर सेल की टीम ने इन मोबाइलों को न केवल छत्तीसगढ़ के बस्तर, बीजापुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग जिलों से, बल्कि पड़ोसी राज्यों ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना से भी बरामद किया। इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल और उप पुलिस अधीक्षक (साइबर सेल) सतीष कुमार भार्गव ने किया।
मोबाइल प्राप्त करने वाले कई स्वामियों ने कहा कि वे अपने फोन वापस मिलने की उम्मीद खो चुके थे, लेकिन पुलिस की मेहनत से उन्हें पुन: अपना फोन प्राप्त हुआ है। मोबाइल लौटाते समय पुलिस ने लोगों को सलाह दी कि मोबाइल उपयोग से पहले उन्हें फॉर्मेट कर लें और मोबाइल संभालकर रखें। पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने लोगों से अपील की कि यदि कहीं पर किसी का मोबाइल मिले तो उसे नजदीकी थाने में जमा करें, बिना बिल का मोबाइल कभी न खरीदें और न ही दूसरों के फोन का दुरुपयोग करें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध की किसी भी घटना की तुरंत सूचना हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर पोर्टल पर दर्ज कराएं।
मोबाइल रिकवरी अभियान में साइबर सेल के निरीक्षक सौरभ उपाध्याय सहित सागरबती सोरी, लूमन सिंह भंडारी, जितेंद्र मरकाम, चैतराम मरकाम, बीजू यादव, मनोज पोयाम, कृष्णा नेताम, मनीष बोस, मनोज मरकाम, लखुराम मरकाम और रमेश बर्मन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


