कोण्डागांव

जूनापानी नाला में युवक की डूबने से मौत
28-Aug-2025 10:40 PM
जूनापानी नाला में युवक की डूबने से मौत

कोण्डागांव, 28 अगस्त। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत खड़पड़ी गांव के जूनापानी नाला में मंगलवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुकलूराम कश्यप (30) पिता चन्दनराम कश्यप निवासी खड़पड़ी के रूप में हुई है।

जानकारी अनुसार, सुकलूराम आज सुबह लगभग 9 बजे अपने गाय-बैल चराने के लिए जंगल की ओर गया था। इस दौरान वह जूनापानी नाले में बह गया। ग्रामीणों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तो कुछ देर बाद उसका शव नाले में मिला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू की। अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।


अन्य पोस्ट