कोण्डागांव

कोण्डागांव में 25वें राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
28-Aug-2025 10:40 PM
कोण्डागांव में 25वें राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोंडागांव, 28 अगस्त। कोण्डागांव के स्टेडियम ग्राउंड में 25वें राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लता उसेंडी उपस्थित रहीं।

कोंडागांव ने आयोजित इस  प्रतियोगिता का छत्तीसगढ़ के पाँच प्रमुख संभागों - बस्तर, रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बिलासपुर - से आए 800 से अधिक स्कूली बच्चों और शिक्षकों की मेजबानी कर रही है। खिलाडिय़ों में उत्साह देखते ही बन रहा था, जो अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेताब हैं।

इस प्रतियोगिता में तीरंदाजी, मलखंब और फुटबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों के माध्यम से न केवल खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा, बल्कि वे एक-दूसरे से मिलकर खेल भावना को भी मजबूत कर सकेंगे।

 विधायक लता उसेंडी ने अपने संबोधन में सभी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन और टीम वर्क सिखाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और आयोजकों की सराहना की। यह आयोजन कोंडागांव के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो प्रदेश भर के खिलाडिय़ों को एक मंच पर ला रहा है।


अन्य पोस्ट