कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 अगस्त। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत बुधवार की रात नेशनल हाईवे 30 पर सुकुरपाल अडग़पाल के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामधर कश्यप (28) पिता चामसिया कश्यप निवासी जोबा करंजीपानी और सुरेन्द्र नेताम (30) पिता लखपति नेताम निवासी ग्राम करंजीपानी थाना कोण्डागांव के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार, दोनों युवक अपनी मोटरसाइकिल सीजी 27 इन 0460 से कोण्डागांव स्थित शोरूम में अपनी खुद की ट्रैक्टर की किस्त पटाने गए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से शवों को उठाकर परिजनों के साथ कोण्डागांव के मरचुरी भेजा गया है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे में जाम की स्थिति थी, हालांकि नेशनल हाईवे पर अब यातायात सुचारु रूप से बहाल है।


